राजस्थान: भरतपुर का कासिम निकला पाकिस्तानी एजेंट, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2025-05-30 04:19 GMT

जहां एक तरफ पाकिस्तान के खिलाफ भारत में मोर्चा खोल रखा है। वहीं, दूसरी तरफ लगातार देश में ही पाकिस्तानी एजेंटों का खुलासा हो रहा है। अब राजस्थान के भरतपुर के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इन दिनों राजधानी दिल्ली में रह रहा था, जहां दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कासिम बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कासिम पाकिस्तान जाकर 3 - 3 महीने रुकता था और इसी दौरान वो ISI से ट्रेनिंग भी लेता था। 

1 साल में दो बार जा चुका है पाकिस्तान

जानकारी के मुताबिक आरोपी कासिम की बुआ पाकिस्तान में रहती हैं। उन्हीं से मिलने के बहाने से वो पिछले साल और इस साल कुल मिलाकर दो बार पाकिस्तान जा चुका है। जहां वो ट्रेनिंग भी लेता था। कासिम का भाई भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था, जो फिलहाल फरार है। 

भरतपुर के निवासी के रूप में हुई आरोपी की पहचान

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते दिन इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक पाकिस्तान जासूस को गिरफ्तार किया है जिसका नाम कासिम है। आरोपी राजस्थान के भरतपुर संभाग के डीग जिले के गंगोरा गांव का रहने वाला है।

आरोपी तक कैसे पहुंचे जांच एजेंसी 

दरअसल, सितंबर 2024 में जांच एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ भारतीय मोबाइल नंबर्स का उपयोग पाकिस्तान खुफिया एजेंट से संपर्क करने के लिए किया जा रहा है। इन नंबर्स से जासूसी की जा रही है और संवेदनशील जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी जा रही है। यही नहीं कुछ सिम कार्ड्स पाकिस्तान भी भेजे जा रहे थे। 

 ज्योति मल्होत्रा केस से क्या है संबंध?

अभी तक के पूछताछ और जांच में ज्योति मल्होत्रा केस से कासिम का कोई भी संबंध नहीं मिला है। फिलहाल जांच एजेंसी आगे की जांच और पूछताछ कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके। 

Tags:    

Similar News