झोपड़ी में धर्मांतरण का खेल: राजधानी भोपाल में धर्म परिवर्तन का एक और नया मामला, दो विदेशी समेत 3 लोग पकड़ाए
राजधानी भोपाल में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सुखीसेवनिया क्षेत्र में धर्मांतरण का गंदा खेल चल रहा था, जिसका खुलासा हिंदूवादी संगठन के लोगों ने किया। ईसाई मिशनरी के कुछ लोग क्षेत्र के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को बंद कमरे में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे। इस मामले का खुलासा होने पर आरोपी भगाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो विदेशी मूल के युवक युवती थे शामिल
दरअसल यह पूरा मामला राजधानी भोपाल के स्लम एरिया सूखी सेवनिया का बताया जा रहा है। जहां हिंदूवादी संगठनों ने छापा मारा और पाया कि यहां धर्मांतरण का गंदा खेल चल रहा है। बंद झोपड़ी में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। यहां से ईसाई धर्म से जुड़े कई ग्रंथ भी मिले हैं। पकड़े गए ईसाई मिशनरी के लोगों में कालूराम गौड़ समेत दो विदेशी मूल के युवक युवती शामिल हैं।
गरीब और मजदूर लोगों को देते थे प्रलोभन
ईसाई मिशनरी के लोग इन गरीब और मजदूर लोगों को कई तरह के प्रलोभन देते थे और बंद कमरे में छोटे बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक का धर्म परिवर्तन कराते थे। ईसाई धर्म को अपनाने पर लोगों को प्रति व्यक्ति 50 हजार, बच्चों की मिशनरी स्कूल में हॉस्टल के साथ निःशुल्क शिक्षा, माता-पिता समेत बूढ़े बुजुर्गों को मेट्रो शहरों के बड़े अस्पतालों में चिकित्सा जैसे प्रलोभन ये लोग दे रहे थे।
पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा प्रार्थना चल रही
हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने जब आरोपी को पकड़ा और पूछताछ किया तो उसने कहा इस कमरे में प्रार्थना चल रही है। उन्होंने पूछा किस बात की प्रार्थना तो उसने कहा आत्मा की प्रार्थना चल रही है, यह प्रार्थना रविवार की रविवार होती है। वहीं बच्चों ने भगवान को न मानने की बात भी कही है। पुलिस ने मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।