कासगंज की सोनम: नौ बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा, फिर शव को ठिकाने लगाकर हो गई रफूचक्कर

रतीराम के बेटे संजय ने बताया कि रीना और हनीफ के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके पहले कम से कम पाँच बार मेरी मां रीना हनीफ के साथ भाग चुकी है।

Update: 2025-06-23 03:06 GMT

मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी मामले का खुलासा होने के बाद इसी तरह के कई अन्य केस भी सामने आ रहे हैं। जो न सिर्फ रिश्ते को तार तार कर रहे हैं बल्कि मानवता का भी गला घोट रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कासगंज से भी एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव को ट्यूबवेल की कुंडी में बंद कर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई।

ईंट-भट्ठा का काम करता है परिवार

जानकारी के मुताबिक मृतक रतीराम फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र कायमगंज के ग्राम उलियापुर का रहने वाला है जो कि इन दिनों अपनी ससुराल भरगैन में रहता था। बुधवार से रतीराम घर में नहीं था, जिसके बाद उसके भाई अरविंद ने शनिवार को पटियाली थाना में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रतीराम पत्नी और बच्चों के साथ ईंट-भट्ठे का काम करता था।

प्रेमी करता था ईंट-भट्ठे की ठेकेदारी

रतीराम और रीना का विवाह कई साल पहले हो गया था। इन दोनों 3 लड़कियां है जिनकी शादी भी हो चुकी है। वहीं, 6 लड़के भी हैं। जानकारी के मुताबिक रीना का प्रेम प्रसंग उसी के गाँव में रहने वाले हनीफ से चल रहा था। रीना और रतीराम ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे जबकि हनीफ ठेकेदारी करता था। ऐसे में आपसी - संपर्क बना रहता था।

शव में पड़ गए थे कीड़े

रविवार को पुलिस जब गाँव में रतीराम को तलाश रही थी, तब गाँव वालों ने बताया कि यहां कुछ दिनों से तेज दुर्गंध उठ रही है। पुलिस जब हौज के पास पहुंची तो देखकर दंग रह गई। हौज में एक लाश तैर रही है, जिसके पैर बाहर हैं और सिर अंदर। शव में कीड़े लग गए थे जिससे माना जा रहा है कि ये कई दिन पुराना होगा। फ़िलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बच्चों ने खोले राज

रतीराम के बच्चों ने अपनी मां रीना के कई राज खोले। रतीराम के बेटे संजय ने बताया कि रीना और हनीफ के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके पहले कम से कम पाँच बार रीना हनीफ के साथ भाग चुकी है। अब देखना ये होगा कि ये केस किस ओर मोड़ लेता है।

Tags:    

Similar News