Milkipur By Election Results 2025: मिल्कीपुर में बीजेपी की प्रचंड जीत, चंद्रभानु पासवान ने 61,000 वोटों से सपा को हराया...
Milkipur By-Election Results 2025 Live Update : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
चुनावी नतीजे:
चंद्रभानु पासवान (BJP) – 1,46,397 वोट
अजीत प्रसाद (SP) – 84,687 वोट
31 राउंड की गिनती के बाद भाजपा ने जीत दर्ज कर ली, जिससे इस सीट पर फिर से कमल खिल गया।
यह उपचुनाव सपा नेता अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से सांसद चुने जाने के बाद कराया गया था। भाजपा ने इस जीत से उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव का मतदान बुधवार को हुआ था। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 65.12% मतदान दर्ज किया गया, जो 2022 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक है। पिछले चुनाव में यहां 60% मतदान हुआ था, जबकि इस उपचुनाव में यह आंकड़ा 65% से अधिक पहुंच गया।
मिल्कीपुर उप चुनाव में हुई मतों की गणना जारी है। चन्द्रभानु पासवान 28679 वोट से आगे हैं जबकि सपा के अजित प्रसाद 24620 वोट ही मिल पाए हैं।
पांचवे राउंड की गिनती पूरी, 14220वोट से बीजेपी आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव EVM के पहले राउंड की गिनती में 3995 वोट से भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे।
मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव बैलेट पेपर की चल रही है गिनती। रुझानों में मिल्कीपुर से बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं।