ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर के पूरे परिवार का सफाया, भारत की एयर स्ट्राइक से दहला पाकिस्तान...

Update: 2025-05-07 06:45 GMT

नई दिल्ली: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देते हुए इस्लामी आतंकी मसूद अजहर के परिवार पर सीधा हमला बोला है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के बहावलपुर स्थित ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर उसके परिवार के 14 सदस्यों को ढेर कर दिया।

यह हमला बुधवार तड़के करीब 1:30 बजे हुआ, जब अजहर के घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इस हमले को लेकर अब तक भारत की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया और जैश से जुड़े सूत्रों ने इस बात को स्वीकार किया है कि यह "बहुत बड़ा नुकसान" है।

मसूद परिवार के 14 लोगों की मौत

हालांकि मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह संख्या 14 तक पहुंच चुकी है। मृतकों में अजहर की बड़ी बहन, शहीद बाजी सादिया अपने पति और चार बच्चों के साथ, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि हमले के समय मसूद अजहर खुद घर पर मौजूद नहीं था, लेकिन उसका पूरा परिवार उसी मकान में रह रहा था।

अजहर मसूद का बयान

हमले के बाद अजहर मसूद का बयान भी सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि "अल्लाह ताला फरमाते हैं शहीद जिंदा है अल्लाह इनके मेजबान और वह अल्लाह के लाडले मेहमान मेरे खानदान के 10 लोगों को आज रात इकट्ठे ये सआदत नसीब हुई,  पांच तो मासूम बच्चे जन्नतुल फिरदौस के फूल बने. मेरी जान से प्यारी मेरी बड़ी बहन साहिबा, उनके खाविंद.. मेरे आलिम फाजिल भांजे और उनकी पत्नी और मेरी प्यारी आलम फाजिला भांजी, हमारे भतीजे और उनकी पत्नी अल्लाह को प्यारी हो गयी । 

मगर ना अफसोस है, ना मायूसी औऱ ना खौफ... बार-बार दिल में आता है कि मैं भी इन 14 लोगों में शामिल होता, मगर अल्लाह से मुलाकात का वक्त बहुत पक्का है, वह आगे पीछे नहीं हो सकता. हमारे घर में कुल चार बच्चे थे 7 साल से 3 साल तक के वह चारों इकट्ठे जन्नत में चले गए. कुरान कहता हैँ कि शहादत उसी को मिलती है जिससे अल्लाह प्यार फरमाता है. उनको जाने का यही वक्त मुकर्रर था मगर रबे करीम ने उनको मौत नहीं जिंदगी दी हैँ..."

पहलगाम हमले के बाद की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर

यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें भारत के निर्दोष नागरिकों की हत्‍या हुई थी। हमले की जिम्मेदारी भले ही खुले तौर पर किसी संगठन ने न ली हो, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता को स्पष्ट बताया था।

भारत ने इस स्ट्राइक में मसूद के चार ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया है। इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क थीं और LoC से लगभग 100 किलोमीटर भीतर घुसकर यह निशाना साधा गया।

मसूद अजहर: भारत का सबसे बड़ा दुश्मन

मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है, जो भारत पर कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रह चुका है। साल 1999 में कंधार विमान हाईजैक से लेकर पुलवामा और पहलगाम जैसे हमलों तक में उसका नाम प्रमुखता से सामने आया।

भारत लंबे समय से मसूद अजहर को मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट घोषित कर चुका है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराने में भी अहम भूमिका निभा चुका है।

पाकिस्तान में मचा हड़कंप

हमले के बाद पाकिस्तान के बहावलपुर इलाके में भारी अफरा-तफरी देखी गई। सोशल मीडिया पर जैश समर्थकों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि पाकिस्तानी मीडिया ने इस स्ट्राइक को "सीमा पार से की गई आक्रामक सैन्य कार्रवाई" करार दिया है।

जैश की ओर से अब तक किसी बदले की धमकी या औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी है।

यह एयर स्ट्राइक सिर्फ एक बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत का स्पष्ट संदेश है कि अब सावधानी नहीं, जवाबी हमले होंगे। मसूद अजहर के परिवार का खात्मा उस मानसिकता पर भी चोट है, जो वर्षों से भारत की शांति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती रही है। 

Tags:    

Similar News