ट्रेन में सफर करना हुआ महंगा: बढ़ गए AC से स्लीपर तक की टिकटों के दाम, जानिए कितनी बढ़ी कीमत...
अगर आप यात्रा करने के शौकीन हैं और ज्यादातर सफर ट्रेन से करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। आज यानी 1 जुलाई से भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ा दिया है। जी हां, रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर किराए में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। करीब 5 सालों के बाद एक्सप्रेस, मेल सभी ट्रेनों के किराए बढ़ाए गए हैं। इसके पहले साल 2020 में कोविड 19 के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए किराया बढ़ाया गया था।
कितना बढ़ा किराया?
रेलवे की नोटिफिकेशन के मुताबिक साधारण श्रेणी (General Coach) में 500 किलोमीटर तक की किराया में कोई बदलाव नहीं किया गया। 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 1501 से 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये और 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बदली हुई कीमत आज यानी 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगी, जो टिकट आज के पहले बुक हो चुकी थी, उन्हें पुराने कीमत में ही सफर करने को मिलेगा।
किस क्लास में कितना महंगा हुआ किराया?
नॉन एसी साधारण श्रेणी के ट्रेन (गैर-उपनगरीय ट्रेन) के जनरल डिब्बे और स्लीपर क्लास में प्रति किलोमीटर आधा पैसा (0.5 पैसे) किराया बढ़ाया गया है। मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेन का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है जबकि AC क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।
लोकल और विशेष ट्रेन के किराया में नहीं हुआ बदलाव
जो ट्रेन लोकल चलती हैं या फिर स्पेशल ट्रेन के किराया में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके अलावा रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य चार्जों को भी स्थिर रखा गया है। GST भी सामान्य रहेगा, उसमें भी अभी कोई बदलाव नहीं हुआ। वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, गरीब रथ जैसी प्रीमियम ट्रेनों के किराए भी बढ़ाए गए हैं।