Operation Sindoor Video: भारत के तांडव से पाकिस्तान में तबाही, आतंकियों में खौफ का मंजर बयां करते कई वीडियो आए सामने

Update: 2025-05-07 02:23 GMT

Operation Sindoor Video

Operation Sindoor Video : नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया है। रात 1.30 बजे भारत की ओर से करीब 24 मिसाइल दागी गईं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक– करीब 30 लोगों की मौत की सूचना है। लश्कर और जैश के ठिकानों पर बमबारी हुई है। भारत के इस तांडव से पाकिस्तान में आतंकियों में इस समय खौफ का मंजर है। भारत द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

भारत की सेना ने पाकिस्तान के इन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बताया है -

1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश

2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर

3. सरजल, तेहरा कलां - जेईएम

4. महमूना जोया, सियालकोट - एचएम

5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर

6. मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश

7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम

8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर

9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम

बहावलपुर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लोगों को मदरसा खाली करते हुए देखा जा सकता है। देर रात लोगों की भीड़ सड़कों पर देखी गई है। मस्जिदों से अपील की गई है कि, लोग घरों के अंदर रहकर कलमा पढ़ें।

बहावलपुर के ही एक अन्य वीडियो में टोटल ब्लैक आउट नजर आ रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि, अपने - अपने घरों को लॉक करके ऊपर रोड वाली तरफ चले जाएं।

लाहौर में इमरजेंसी लग गई है। 48 घंटे के लिए यहां सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई है। एक वीडियो में लोग एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News