Delhi Karol Bagh Fire: दिल्ली के मिशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत, 15 घंटों से बचाव कार्य जारी

Update: 2025-07-05 03:48 GMT

दिल्ली के करोलबाग में स्थित ‘विशाल मेगा मार्ट’ में आग लग गई। चार मंजिला में फैले इस विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से हड़कंप मच गया। शुरूआत में आग फर्स्ट फ्लोर में लगी थी फिर ऊपरी मंजिल में पहुँच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। इसमें काफी मात्रा में नुकसान हुआ।

लिफ्ट में फंसा मिला एक शव

जानकारी के मुताबिक शाम 6.44 बजे सूचना मिली थी कि करोल बाग के पदम रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई है। जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। रेस्क्यू टीम ने सभी को बाहर निकाल लिया लेकिन लिफ्ट के पास एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना मिली। 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह को जब अस्पताल में पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कैसे लगी आग?

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के शुरूआती जाँच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अभी भी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। माल में भारी संख्या में कपड़ा और अन्य सामान था जो कि काफी मात्रा में जल गया है। इलाके में डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया है।

सामान से भरी थी सीढ़ियां

डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने इस घटना के बारे में बताया कि, "शाम 6:44 बजे एक कॉल आया कि विशाल मेगा मार्ट मॉल में आग लग गई है। वहां पहुंचकर हमने देखा कि पूरी बिल्डिंग में आग लगी हुई थी। बेसमेंट, ग्राउंड+3 और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप भी, हमारे अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन उनकी सीढ़ियां और वैकल्पिक सीढ़ियां सामान से पूरी तरह भरी हुई थीं। हमें वैकल्पिक पहुंच नहीं मिल पाई और मुख्य पहुंच पूरी तरह से जल रही थी।”

लिफ्ट में फंसा एक व्यक्ति

उन्होंने आगे बताया कि “फिलहाल, तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है और वहां तेल और घी जमा है। हमने बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल समेत बाकी बिल्डिंग की आग बुझा दी है। आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी, इसलिए लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति बीच में ही रुक जाने के कारण फंस गया। हमने उसे अभी बाहर निकाला है और अस्पताल भेजा है।”

Tags:    

Similar News