BSF की प्रेस कॉन्फ्रेंस: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी, सांबा की पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव…

Update: 2025-05-27 09:33 GMT

नई दिल्‍ली: मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि यह लगातार जारी है, क्योंकि पाकिस्तान की मंशा पर भरोसा नहीं किया जा सकता। बीएसएफ ने आतंकियों की ओर से फिर से घुसपैठ की कोशिशों की आशंका जताई है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी और सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है।

बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के IG शशांक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम सतर्क हैं, सीमा पर खतरा बरकरार है। ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरा नहीं हुआ है। पाकिस्तान पर विश्वास नहीं किया जा सकता। आतंकी सीमा पार से फिर घुसपैठ की तैयारी में हैं। हम हाई अलर्ट पर हैं और हर हाल में उनके मंसूबों को नाकाम करेंगे।"

10 मई को ड्रोन हमले में 3 जवान शहीद, सिंदूर बना शौर्य की पहचान

IG आनंद ने बताया कि 10 मई की सुबह पाकिस्तान ने सांबा सेक्टर में BSF की पोस्ट पर ड्रोन हमले किए, जिसमें बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार शहीद हो गए। इसके बाद BSF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी लॉन्चपैड को तबाह कर दिया।

बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अपनी एक पोस्ट का नाम "सिंदूर" रखने का प्रस्ताव दिया है, जबकि दो अन्य चौकियों का नाम शहीद जवानों के नाम पर रखने की योजना है, ताकि उनका बलिदान हमेशा याद रखा जा सके।

महिला जवानों ने अग्रिम मोर्चों पर दिखाई बहादुरी

IG शशांक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला जवानों की वीरता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी, कॉन्स्टेबल मंजीत कौर, मलकीत कौर, ज्योति, सम्पा और स्वप्ना सहित कई महिला जवानों ने अग्रिम चौकियों पर अपनी जान की परवाह किए बिना दुश्मन से मुकाबला किया और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।

उन्होंने इसे "नारी शक्ति का प्रेरणादायक उदाहरण" बताया।

पाक चौकियों पर BSF की करारा जवाबी कार्रवाई

आरएस पुरा सेक्टर के बीएसएफ DIG चित्तर पाल ने बताया कि 9 मई को पाकिस्तान ने फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियारों और मोर्टार से कई पोस्टों को निशाना बनाया और ब्दुलियान गांव पर भी हमला किया। इसके जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड मस्तपुर को पूरी तरह तबाह कर दिया। गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सैनिक अपनी चौकियों को छोड़कर भागने लगे।

BSF अलर्ट मोड में, पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर

बीएसएफ ने यह स्पष्ट किया कि सीमा पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी घुसपैठ या आतंकी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। IG आनंद ने दोहराया कि "हमारी प्राथमिकता देश की सुरक्षा है और BSF हर स्थिति के लिए तैयार है। हम अपनी चौकसी में कोई ढील नहीं दे सकते।" 

Tags:    

Similar News