IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंदा, कहर बनकर टूटे विराट कोहली...
IND vs AUS : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में विराट कोहली की 84 रन की अहम पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने दबाव भरे मिडिल ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की।
One Step Closer to 🏆#TeamIndia won the first Semi Final by 4 wickets over Australia 👊
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/6K1iPUbM7j
दुबई में टीम इंडिया का कमाल
भारतीय टीम ने दुबई में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो काफी हद तक सही भी साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दुबई के मैदान पर 250 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी, लेकिन 265 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में नाकाम रही। भारत अब दुबई में 250 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल करने वाला दुनिया का सिर्फ चौथा देश बन गया है।
लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर हैट्रिक पूरी कर ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में खिताब अपने नाम किया था, जबकि 2017 में फाइनल में उसे पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब लगातार तीसरी बार भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने के लिए तैयार है।
विराट ने धमाकेदार पारी से भारत को दिलाई जीत
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाकर आउट होने के कारण वह अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन अब तक उन्होंने 4 पारियों में 72.33 के शानदार औसत से 217 रन बना लिए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने 4 पारियों में 195 रन बनाए हैं।
For his 84(98) and guiding #TeamIndia in the chase, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/Xt2GAKVIPs
𝐌𝐀𝐒𝐒𝐈𝐕𝐄 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐓𝐇𝐑𝐎𝐔𝐆𝐇 𝐅𝐎𝐑 𝐀𝐔𝐒𝐓𝐑𝐀𝐋𝐈𝐀! 🚨
Adam Zampa strikes again! A huge moment as he dismisses Virat Kohli for a well-made 84. 🇦🇺☝️
Is it too late for Australia, or is there a twist in the tale? 🤔🔥
🇮🇳 - 225/5 (42.4)#ViratKohli #AUSvIND… pic.twitter.com/eVIclSwNJm— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
विराट कोहली 98 गेंदों में 84 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर बाउंड्री पर कैच हो गए। 43वें ओवर में भारत का पांचवां विकेट 225 रनों के स्कोर पर गिरा।
नाथन एलिस ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को चौथा झटका दिया। अक्षर पटेल को उन्होंने अपनी एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे टीम इंडिया का चौथा विकेट 178 रनों पर गिरा। इस विकेट ने भारतीय पारी को एक बड़ा झटका दिया। अब टीम इंडिया के पास बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियों की आवश्यकता है।
🚨 𝑴𝑰𝑳𝑬𝑺𝑻𝑶𝑵𝑬 🚨
𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚'𝐬 𝐍𝐨.𝟑 𝐦𝐚𝐬𝐭𝐞𝐫! 🇮🇳🔥
Virat Kohli becomes only the second batter in history, after Ricky Ponting, to complete 12,000 ODI runs at the No. 3 batting position! 👏#ViratKohli #ODIs #India #Sportskeeda pic.twitter.com/WrE2sNvjng— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
एडम जम्पा ने कंगारू टीम को अहम सफलता दिलाई, जब उन्होंने श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजी को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया।
FIFTY Partnership!
Virat Kohli 🤝 Shreyas Iyer
Two in-form batters at the crease!
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7aKOQ#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qPN7Ia9JjF— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
भारत को 43 रनों पर बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा के आउट होते ही स्टेडियम में छाया सन्नाटा
शुभमन गिल 8 रन पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें बेन ड्वारशुइस ने शानदार गेंद पर चारों खाने चित्त किया। भारतीय टीम ने 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया है। अब क्रीज पर नए बल्लेबाज विराट कोहली आए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर मजबूती से खेल रहे हैं।
रोहित को मिला दूसरा जीवनदान