Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद सेना का एक्शन जारी, अब तक 4 आतंकवादियों के घर ध्वस्त

Update: 2025-04-26 01:59 GMT

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार और सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। घाटी में सेना ने अब तक 4 आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए हैं। त्राल में आतंकी आसिफ शेख, अनंतनाग में आदिल ठोकेर, पुलवामा में आतंकी अहसान उल हक और पुलवामा में हारिस अहमद का घर भी उड़ा दिया गया है। वहीं, सिंधु जल समझौते पर सरकार लगातार बैठकें कर रही है। जिसको लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि पाकिस्तान पानी की एक - एक बूँद को तरस जाएगा।

4 आतंकियों का मकान ध्वस्त

शुक्रवार की सुबह से मकान ध्वस्त शुरू हुआ था। पहलगाम हमले में आतंकवादी आसिफ शेख आदिल का नाम सामने आने के बाद उसके त्राल इलाके के मोंघामा में बने घर को सेना ने उड़ा दिया। अनंतनाग में आदिल ठोकेर के घर में ब्लास्ट किया गया जो कि लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी था। पुलवामा में जैश - ए - मोहम्मद के आतंकी अहसान उल हक का भी घर उड़ाया गया है इसने 2018 में पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली थी। 2023 से एक्टिव लश्कर ए तैयबा के ही आतंकी हारिस अहमद के घर को भी उड़ाया गया है।


आतंकवादी की बहन का आया बयान

पहलगाम हमले के बाद गिराए गए एक आतंकी की बहन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन है। मेरी दो बहनें भी हैं। जब मैं ससुराल से अपने घर आई, तो माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे। मुझे बताया गया कि पुलिस उन्हें ले गई है। तभी सुरक्षाबल आए और मुझे पड़ोसी के घर भेज दिया। मैंने देखा कि एक जवान ने वर्दी में हमारे घर की छत पर बम जैसी चीज रखी और फिर घर गिरा दिया गया। हम पूरी तरह बेगुनाह हैं। हमें बेवजह सजा मिल रही है।'

Tags:    

Similar News