ऑपरेशन सिंदूर: भारत के एयरस्ट्राइक से पाकिस्तानी बाजार में कितना हुआ असर? जानिए कराची स्टॉक एक्सचेंज का ताजा अपडेट
Pakistani Share Market: भारत की सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। बीती रात सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध के रूप इस ऑपरेशन को चलाया जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं। इस हमले के बाद से पाकिस्तान पूरे तरह से बैकफुट में चला गया है। इसका असर वहां की अर्थव्यवस्था में भी पड़ने वाला है। बुधवार सुबह पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। वहीं, भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस शेयर में उछाल देखने को मिला है।
कराची स्टॉक एक्सचेंज में कितनी हुई गिरावट?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज में सीधे 6 फीसदी गिरावट आई है। पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स मंगलवार को 113,568.51 अंक पर बंद हुआ था। लेकिन बुधवार सुबह कराची स्टॉक मार्केट गिरकर करीब 107,007.68 पर खुला। इसका मतलब KSE में 5.83 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह गिरावट 2.39 फीसदी रह गई।
भारतीय शेयर बाजार में क्या हुआ असर?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही लाल निशान पर चला गया। हालांकि बाद में बाजार रिकवरी करता नजर आया। खबर लिखने तक BSE Sensex केवल 70 अंकों की गिरावट के साथ 80570.56 पर कारोबार कर रहा है वहीं, Nifty 15.85 अंकों की गिरावट के बाद 24363.75 पर कारोबार रहा है।
इन डिफेंस शेयरों में तेजी
भारत के डिफेंस से जुड़े सारे शेयर में तेजी आई है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर में 4.68 फीसदी की तेजी के साथ 3107.55 रुपये में कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर करीब 2% बढ़कर 4,589 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनामिक्स, डाटा पैटर्न, अस्त्र माइक्रोवेव, पारस डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी है। हालांकि कुछ डिफेंस के शेयर में खबर लिखने के समय गिरावट दिखी जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर भी शामिल है।