आज का मौसम: उत्तर से लेकर दक्षिण तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Update: 2025-07-18 01:40 GMT

देश में मानसून अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली में भी हल्की - हल्की बारिश हो रही है। हालांकि अभी भी दिल्ली में कम ही बारिश हुई है। अगले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल तथा कर्नाटक के कुछ हिस्से में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो देश में इन दिनों दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बने हुए हैं जिस कारण से बारिश का दौर लगातार जारी है।

कैसा रहेगा आज पूरे देश में मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तर भारत में झमाझम बारिश की संभावना

उत्तर भारत के कई राज्य जैसे यूपी,, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इन राज्यों में आगे भी बारिश का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि कुछ इलाकों में रेड, तो कुछ राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार हैं।

मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य भारत में स्थित एमपी के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है। सतना, रीवा, हरदा, ग्वालियर और खंडवा जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। सतना, रीवा और मऊगंज जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

दक्षिण भारत में भारी बारिश

दक्षिण भारत में अब तक जुलाई महीने में मानसून की बारिश सामान्य से कमजोर है। महीने के शुरूआत में ही तीन प्रतिशत बारिश होने के बाद अभी तक 11% तक ही बर्षा हो सकी है। तेलंगाना और आंध्रा बारिश की कमी है तो वहीं, केरल में हालत बिगड़े हुए हैं। लगातार बारिश के कारण कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कई जगहों पर भूस्खलन और जलभराव की समस्या है।

Tags:    

Similar News