Tech News: अब टेलीग्राम पर एक टाइम पर 200 लोगों के साथ वीडियो कॉल्स कर पाएंगे आप, आया नया फीचर
हाल ही में टेलीग्राम ने यूजर्स को नए फीचर की जानकारी दी है। जहां पर अब आप मैसेज करने के अलावा अब एक टाइम पर 200 लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Telegram update: व्हाट्सएप- इंस्टाग्राम के अलावा कई लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल मैसेज करने के लिए करते हैं तो वहीं पर कई काम बिजनेस से जुड़े भी होते हैं। टेलीग्राम अपने यूजर को समय-समय पर नए फीचर्स की अपडेट देते रहता है। हाल ही में टेलीग्राम ने यूजर्स को नए फीचर की जानकारी दी है। जहां पर अब आप मैसेज करने के अलावा अब एक टाइम पर 200 लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं, घंटों उनसे बात कर सकते है। चलिए विस्तार से जानते है इस फीचर के बारे में...
जानिए कैसा है यह नया फीचर
आपको बताते चलें कि, यह नया फीचर टेलीग्राम पर हाल ही में अपडेट हुआ है। यहां पर पहले से ही ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा मौजूद है। अब प्लेटफॉर्म ने इस पर एक नया अपडेट शामिल कर दिया है, अब ये ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ के साथ होगी। जिसके जरिए आपकी बातचीत पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी और कोई थर्ड पार्टी इसे नहीं सुन सकती हैं। इस वीडियो कॉल सर्विस में आपको यह फायदा और मिल रहा हैं कि, आप डायरेक्ट कॉल शुरू कर सकते हैं। दूसरों को कॉल पर ऐड करने के लिए आप लिंक या QR कोड सेंड कर सकते हैं, आप बातचीत के टाइम पर ऑडियो, वीडियो या स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं।
जानिए कॉलिंग के दौरान क्या मिलेगी सेफ्टी
आपको बताते चलें कि, वीडियो कॉल की सुविधा का विस्तार होने के साथ ही इस फीचर में सेफ्टी का भी काफी ख्याल रखा गया है। यहां पर आपकी कॉलिंग में सेफ्टी कितनी है इसे आप चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए जब आप कॉल पर हों, तो स्क्रीन पर चार इमोजी शो होंगे. जो भी कॉल पर हैं वो आपस में मिलाकर देख सकते हैं. अगर ये इमोजी मैच हो जाते हैं, तो आपकी कॉल 100 प्रतिशत सेफ है। इतना ही नहीं टेलीग्राम ने अपने प्रीमियम बिजनेस अकाउंट्स के लिए नए एआई टूल्स भी लॉन्च किए हैं।