Tech News: अब कम लाइट में कैप्चर की जा सकेगी बढ़िया फोटो, जल्द आएगा व्हाट्स ऐप का नया फीचर
हाल ही में चैटिंग एक्सपीरिएंस को खास बनाने के लिए एक अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है। इस फीचर के जरिए अब कम लाइट में भी बढ़िया फोटो कैप्चर की जा सकेगी।
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अब लोगों के बीच पॉपुलर मैसेजिंग ऐप बनता जा रहा है। जहां पर हर वक्त नए फीचर का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है। हाल ही में चैटिंग एक्सपीरिएंस को खास बनाने के लिए एक अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है। इस फीचर के जरिए अब कम लाइट में भी बढ़िया फोटो कैप्चर की जा सकेगी। कई बार कम लाइट होने की वजह से यूजर्स अच्छी तस्वीरें ले नहीं पाते है।
नाइट मोड फीचर करेगा काम
व्हाट्सऐप के लिए यहां पर नाइट मोड फीचर काम करने वाला है। दरअसल इस फीचर को Android वर्जन 2.25.22.2 के बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू कर दिया गया है। कुछ बीटा यूजर्स को WhatsApp के इनबिल्ट कैमरा में मून (चांद) जैसे आइकन दिख जाएगा. जब आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे और लो लाइट में फोटो क्लिक करेंगे, तो WhatsApp का ये सॉफ्टवेयर खुद ही फोटो की क्वालिटी सुधार देगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर
आपको बताते चलें, यह फीचर आपकी फोटो की वैल्यू को बढ़ाने का काम करता है। अगर आप कम लाइट में फोटो क्लिक करेंगे तो ये एक्सपोजर को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर देगा। वहीं पर फोटोज में दिखने वाले नॉइज या डार्कनेस को कम करेगा। शैडो और डार्क एरिया में भी ज्यादा डिटेल्स दिखाएगा। नाइट मोड फीचर के आने से एक्सटर्नल फ्लैश या लाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी। ध्यान रखें कि इस फीचर को आप ऑन करेंगे तब ही काम करेगा। बीते दिनों में WhatsApp ने अपने कैमरा ऐप में नए फिल्टर ऐड किए थे. जिसके जरिए अब फोटो या वीडियो क्लिक करने से पहले ही रियल-टाइम इफेक्ट्स लगाए जा सकते हैं।