Money Transfer Service: इस सर्विस के जरिए अब पैसे भेजने हुआ आसान, बिना इंटरनेट और डाटा के करेगा काम

भारत सरकार और NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने नई सर्विस शुरू की है जिसके जरिए बिना इंटरनेट के पैसे भेज सकेंगे।

Update: 2025-06-29 15:12 GMT

Money Transfer Service: डिजिटल दुनिया में आजकल पैसे भेजना और भुगतान करना बेहद ही आसान हो गया है। मोबाइल के जरिए हम किसी भी जगह बड़ी आसानी के साथ पैसे भेज देते हैं। लेकिन आप यूजर्स की और भी परेशानियों का हाल होने वाला है जहां अभी तक यूपीआई करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। उस तरह ही भारत सरकार और NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने नई सर्विस शुरू की है जिसके जरिए बिना इंटरनेट के पैसे भेज सकेंगे।

बिना इंटरनेट के काम करती हैं *99# नंबर सर्विस

इस खास तरह की सर्विस की बात करें तो, *99# एक USSD बेस्ड मोबाइल बैंकिंग सर्विस है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट और बिना स्मार्टफोन के पैसे भेज सकते हैं, इतना ही नहीं इस सर्विस में बैलेंस चेक करने की सुविधा भी मिल रही हैं। ये सर्विस 24×7 काम करती है और देश के सभी मोबाइल नेटवर्क (Airtel, Jio, Vi, BSNL आदि) पर अवेलेबल है।

इस सर्विस के जरिए ऐसे भेजे पैसे

आपको बताते चलें कि, आप इस सर्विस के जरिए आप आसान तरीके से पैसे भेज सकेंगे। सबसे पहले फोन के डायलर में *99# लिखकर कॉल करें. आपके सामने लैंग्वेंज सलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. इसमें 1 डायल करें. इसके बाद वो यूपीआई आईडी की डिटेल्स डालें जिसपर आप पैसे सेंड करना चाहते हैं. ये करने के बाद यूपीआई पिन डालें और कंटीन्यू करें. पिन वेरीफाई होने के बाद ,पेमेंट करें ध्यान रखें कि इसके जरिए आप केवल 5000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं. इसी प्रोसेस के जरिए आप अपना UPI पिन भी चेंज कर सकते हैं।

जानिए कैसे सेट करेंगे पिन

आपको बताते चलें कि UPI PIN सेट नहीं है,इसे आसानी से सेट किया जा सकता हैं। 

  • अपने मोबाइल के डायलर में टाइप करें. डायलर में *99# कोड डालें और कॉल बटन दबाएं. भाषा चुनें और टाइप कर के सेंड करें. Set UPI PIN का ऑप्शन चुनें ये ऑप्शन आपको 5वें नंबर पर मिल सकता है.
  • अब यहां बैंक के आखिरी 6 अंक और कार्ड की एक्सपायरी डेट (MMYY) मांगी जाएगी. ये आपके डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी होती है.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP डालें. अब आपसे नया UPI PIN बनाने को कहा जाएगा. अपनी पसंद का 4 या 6 अंकों का PIN डालें और फिर कन्फर्म करें.
Tags:    

Similar News