SwadeshSwadesh

शाओमी का यह शानदार स्मार्टफोन होगा इस दिन लांच, जानने के लिए...

Update: 2018-07-12 10:07 GMT

इंटरनेट डेस्क। स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने एक और फोन को 19 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। चीन में आयोजित होने वाले इवेंट को लेकर कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भी भेजे हैं। शाओमी इस इवेंट में अपने बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन मी मैक्स 3 को लॉन्च करेगा। फोन लॉन्चिंग के कुछ समय बाद चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फोन भारत में कब लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 5400 mAh की बैटरी होगी।

शाओमी मी मैक्स 3 फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.99 इंच की एचडी स्क्रीन होने जा रही है। फोन में 18:9 का रेशियो होगा। वहीं, Mi Max 3 में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया। मी मैक्स 3 के अलावा भी एक वेरिएंट लॉन्च होगा। इसका नाम Mi Max 3 Pro नाम होगा। इसमें कंपनी 710 स्नैपड्रैगन एसओसी प्रोसेसर देने जा रही है। वहीं, यह फोन संभवत: 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। वहीं, मी मैक्स 3 में 3/4/6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो Mi Max 3 Pro तकरीबन 1699 युआन (तकरीबन 17400 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। वहीं, मी मैक्स 3 की कीमत इससे कुछ कम हो सकती है।

Similar News