Netflix Subscription: क्या आप नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं, तो jio और Airtel के इन प्लान्स को देखें जरूर
हाल ही में एयरटेल और जियो कंपनियां यूजर्स को बेहतर प्लान दे रहे हैं जहां पर आप सस्ते रिचार्ज प्लान में भी नेटफ्लिक्स का मजा ले सकते हैं।
Netflix Recharge Plan: नेटफ्लिक्स चलाने के हर कोई शौकीन होते हैं। जिसके लिए टेलीकॉम कंपनी द्वारा निर्धारित मन माने रिचार्ज प्लान को भी खरीदने से नहीं चुकते है। हाल ही में एयरटेल और जियो कंपनियां यूजर्स को बेहतर प्लान दे रहे हैं जहां पर आप सस्ते रिचार्ज प्लान में भी नेटफ्लिक्स का मजा ले सकते हैं।
जानिए Airtel के इन प्लान के बारे में
आपको बताते चलें कि, Netflix के लिए एयरटेल ने नए प्लान दिए हैं। एयरेटल के 279 रुपये वाले ऑल-इन-वन OTT पैक में Netflix, JioCinema, Zee5, SonyLiv के साथ 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स की एक महीने की मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा 598 और 1,729 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स भी कंपनियां भी यूजर्स को दे रही हैं।
जियो ने दिए नेटफ्लिक्स के प्लान
आपको बताते चलें कि, एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो कंपनी ने नेटफ्लिक्स के लिए प्लान दिए हैं। जियो अपने 1,299 प्रीपेड प्लान में Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS, 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा जियो का 1,799 प्रीपेड प्लान भी खास सुविधाएं दी है।Netflix Basic सब्सक्रिप्शन, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और 84 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। अन्य प्लान में 699 रुपये वाले प्लान में Netflix Basic सब्सक्रिप्शन, 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग डेली 100 SMS मिलते हैं. वहीं 1,499 रुपये वाले प्लान में Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन, 300GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का फायदा मिलता है।