WhatsApp Privacy Feature: अब व्हाट्सऐप पर अपडेट होगा बड़ा प्राइवेसी फीचर, अपने फोन नंबर को कर पाएंगे हाइड
व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए बाद प्राइवेसी अपडेट फीचर लाया है। जहां पर अपने नंबर को दूसरे यूजर के सामने हाइड कर पाएंगे
WhatsApp Privacy Update : व्हाट्सएप अपने यूजर को समय - समय पर नए फीचर्स की अपडेट देता रहता है। व्हाट्सएप के अपडेट होने के साथ ही यूजर के लिए यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी फ्रेंडली हो जाता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए बाद प्राइवेसी अपडेट फीचर लाया है। जहां पर अपने नंबर को दूसरे यूजर के सामने हाइड कर पाएंगे। यानी आप किसी नए नंबर से चैट करेंगे तो आपको अपने नंबर की प्राइवेसी मिलेगी। चलिए जानते कैसा हैं यह फीचर...
कैसे काम आएगा यह फीचर
व्हाट्सएप के इस प्राइवेसी फीचर की बात करें तो, यह कई यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह फीचर उन लोगों के लिए होगा जो अपना नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप पर आपकी पहचान यूजरनेम से होगी। इस नए फीचर को फिलहाल कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है लेकिन बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द इस फीचर का स्टेबल अपडेट जारी किया जा सकता है।
इन नियमों मानना जरूरी
बताया जा रहा हैं कि, व्हाट्सएप का यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कई नियम मानने होंगे जो इस प्रकार हैं...
- यूजरनेम में कम से कम एक लेटर होना चाहिए और यूजरनेम [www] या (http://www) से शुरू नहीं होगा।
- यूजरनेम क्रिएट होने के बाद आपको कंफेटी एनिमेशन दिखाई देगा।
- यूजरनेम में नंबर, अंडरस्कोर, लोअरकेस लेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ध्यान देने वाली बात
यहां पर इस फीचर के साथ ध्यान देने वाली बात है कि, आप बाद में यूजरनेम बदलते हैं तो आपके चैट्स में दूसरे व्यक्ति को नोटिफाई किया जाएगा जैसा कि अभी प्रोफाइल पिक्चर और फोन नंबर अपडेट करने पर किया जाता है। इसके अलावा यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, क्या फोन नंबर हाइड करने का ऑप्शन सभी कॉन्टैक्टस के लिए काम करेगा या नहीं लेकिन जिक्र किया गया है।