Tech News: क्या हैं ओपन सोर्स मल्टीमॉडल Gemma 3n, कैसे देगा ChatGPT को टक्कर

हाल ही में गूगल ने भी अपने नए ओपन सोर्स मॉडल Gemma 3n को मार्केट को उतारा है। Gemma 3n को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

Update: 2025-06-28 14:47 GMT

Gemma 3n: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया नए आयाम पेश होते जा रहे है। हाल ही में गूगल ने भी अपने नए ओपन सोर्स मॉडल Gemma 3n को मार्केट को उतारा है। Gemma 3n को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी तो वहीं और ये एआई मॉडल 2 जीबी रैम वाले एक बेसिक स्मार्टफोन में भी आसानी से काम करने में सक्षम है।

जानिए Gemma 3n की मल्टीमॉडल 

आपको बताते चलें कि, गूगल का एक ओपन सोर्स मल्टीमॉडल Gemma 3n सबसे खास है। इस मल्टीमॉडल में केवल टेक्स्ट बल्कि ऑडियो, इमेज और वीडियो इनपुट भी सपोर्ट करता है। गूगल का ये नया एआई मॉडल टूल 140 से ज्यादा भाषाओं को समझने में सबसे मदद करता हैं। पहले से इस सीरीज में Gemma 3, SignGemma और Gemmaverse जैसे एआई मॉडल्स उपलब्ध हैं।

बिना इंटरनेट काम करने में सक्षम 

Google Gemma 3n में कुछ खास बात है और वो खास बात ये है कि ये एआई बिना इंटरनेट भी काम करने में सक्षम है। बताया जा रहा हैं कि, गूगल का बिना इंटरनेट काम करने वाला एआई मॉडल धूम मचा सकता है क्योंकि इस एआई को उस एरिया में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है। आपके पास इंटरनेट है आप चला सकते हैं लेकिन जैसे ही इंटरनेट की सुविधा खत्म, चैटजीपीटी भी काम करना बंद कर देगा।

Tags:    

Similar News