SwadeshSwadesh

वोडाफोन लेकर आया है नया प्लान, जानें ऑफर

Update: 2019-06-08 13:53 GMT

नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में जियो के आने के बाद से इस सेक्टर में प्रतियोगिता बढ़ गई है। तभी से कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। वोडाफोन 229 रुपये का रिचार्ज प्रीपेड प्लान के साथ 299 का रिचार्ज प्लान लेकर आया है।

वोडाफोन के नए 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान कस्टमर्स को फ्री अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का फायदा उठा पाएंगे। इसमें 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान 3GB का डेटा भी मिलेगा। वहीं 229 में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने 139 रुपये का प्लान पेश किया था। इसमें ग्राहकों को 5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर किया गया था। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन रखी गई थी।

वोडाफोन 18-24 साल के बीच के ग्राहकों के लिए 'Vodafone Youth Offer' लेकर आया है। इसके तहत नया कनेक्शन लेने पर आपको 499 रुपये में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सालाना सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जबकि अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए हर साल 999 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप 499 रुपये में अमेजन प्राइम का फायदा उठाना चाहते हैं तो वोडाफोन के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

जैसे ही सिम एक्टिव होगा आपको अपने फोन पर माई वोडाफोन एप (My Vodafone App) डाउनलोड करना होगा। यहां वोडाफोन यूथ ऑफर वाला ऑप्शन को चुनना होगा तो आपका अमेजन प्राइम एक्टिवेट हो जाएगा। इससे पहले एयरटेल भी ऐसी सर्विस ला चुका है।

Similar News