SwadeshSwadesh

5000mAh बैटरी के साथ बजट कीमत में यह स्मार्टफोन

Update: 2019-06-21 09:18 GMT

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना बजट स्मार्टफोन वीवो वाई12 (Vivo Y12) भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में यह स्मार्टफोन एक ही वेरियंट में लॉन्च किया गया है। भारत में यह फोन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा। भारत में इस फोन की कीमत 12,490 रुपये है। स्मार्टफोन अब ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है।

अगर बात करें Vivo Y12 के फीचर्स की तो यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो फनटच ओएस 9 पर काम करता है। इसमें 6.35 इंच का एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1544 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी22 (एमटी 6762) प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका कैमरा टाइम-लैप्स, लाइव फोटोज़, एचडीआर, पोर्टेट मोड, पैनोरमा और सुपर वाइड-एंगल जैसे फीचर्स से लैस है. यह पीडीएएफ सपोर्ट के साथ भी आता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा पोर्टेट बोकेह और एआई फेस ब्यूटी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ यूएसबी ओटीजी सपोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर ग्राहकों की फोन की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Similar News