SwadeshSwadesh

एयरटेल ने शुरू किए अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान

Update: 2018-08-18 06:48 GMT

नई दिल्ली, ब्यूरो। रिलायंस जियो के गीगाफाइबर ब्रैंड के तहत ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत से पहले एयरटेल ने भी अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को बड़ी सुविधा देनी शुरू की है। भारती एयरटेल ने मंथली होम ब्रॉडबैंड प्लान और डेटा लिमिट को खत्म कर दिया है और इसे अनलिमिटेड डेटा प्लान में बदल दिया है।

देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सेवा देने वाले एयरटेल ने अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड डेटा देने का फैसला किया है। एयरटेल ने यह प्लान जियो की स्पर्धा में शुरू किया है। जियो 500 रुपये महीने की दर पर ब्रॉडबैड इंटरनेट के साथ टीवी सेवा भी देने वाला है। एयरटेल ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक 1 जीबीपीएस की स्पीड देने वाला है। अभी वी-फाइबर के माध्यम से 300 एमबीपीएस की स्पीड दी जाती है। टेलिकॉम के जानकार ने कहा कि जियो के ब्रॉडबैंड लॉन्च से पहले अनलिमिटेड डेटा देकर एयरटेल ग्राहकों को पकड़े रखने की योजना बना रहा है।

Similar News