SwadeshSwadesh

इस प्लान में मिल रहा है प्रतिदिन 3GB डेटा

Update: 2019-12-22 08:53 GMT

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने 666 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान का नाम बीएसएनएल सिक्सर प्लान भी है। पहले इस प्लान में 2जीबी डेटा हर रोज मिलता था, जिसे अब कंपनी ने बढ़ा दिया है। अपने एक्स्ट्रा डेटा ऑफर के तहत बीएसएनएल ने फैसला किया है कि 31 दिसंबर तक अब 666 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। हालांकि 31 दिसंबर के बाद डेटा बेनिफिट फिर से 2जीबी प्रतिदिन रह जाएगा।

666 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेटा वाली सुविधा 23 दिसंबर से ही शुरू हो गई है। बता दें कि यह दूसरी बार है जब हाल ही में इस प्लान में बदलाव किया गया है। कुछ समय पहले ही सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के मर्जर का ऐलान किया था, जिसके बाद BSNL ने 666 रुपये वाले प्लान में थोड़ा बदलाव करते हुए इसमें MTNL नंबर पर फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी थी।

बीएसएनएल के 666 रुपये वाले प्लान की वैधता 134 दिन की है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग (250 मिनट प्रतिदिन की लिमिट) और 31 दिसंबर तक 3GB डेटा हर रोज दिया जा रहा है। 1 जनवरी से ग्राहकों को 2जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं।

इस प्लान में इस साल अब तक कुल 4 बार बदलाव किया जा चुका है। साल 2019 की शुरुआत में इस प्लान की वैधता को 129 दिन से घटाकर 122 दिन कर दिया गया था। कुछ महीनों बाद ही वैधता को 122 दिन से बढ़ाकर 134 दिन कर दिया गया। फिर कुछ दिन पहले इसमें MTNL नंबर पर फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई। अब चौथी बार इसके डेटा में बदलाव किया गया है।

Tags:    

Similar News