SwadeshSwadesh

रेडमी के इस धांसू फोन ने मचा दी धूम, रिकॉर्ड तोड़ सेल

Update: 2020-07-08 13:41 GMT

नई दिल्ली। रेडमी ने कुछ महीने पहले रेडमी K30 सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी ने यह घोषणा की है कि रेडमी ने 7 महीने में 30 लाख से ज्यादा रेडमी K30 सीरीज के फोन बेचे हैं। यह आंकड़ा चीन में रेडमी K30 सीरीज की सेल का है। कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट पर इसकी घोषणा की। रेडमी के K सीरीज के स्मार्टफोन दुनिया भर में काफी पसंद किए जाते हैं। कंपनी ने दिसंबर 2019 में रेडमी K30 लॉन्च किया था। इस फोन को 4G और 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया था। दिसंबर में फोन के 4G वर्जन की सेल शुरू हुई थी, वहीं 5G वर्जन की सेल जनवरी में शुरू हुई थी।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi K30 का 6.67 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस डिवाइस में ड्यूल होल-पंच डिजाइन और कर्व्ड एज दिए गए हैं। साथ ही यह फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल्स) रेजॉलूशन के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। कैमरे की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी फटॉग्रफी के लिए रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलता है। सेटअप में 64MP का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलिफोटो लेंस, 13MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है।

कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स फोन लॉन्च किया था। इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 8GB तक की रैम दी गई है। फोन में 128GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। Redmi Note 9 Pro Max में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News