SwadeshSwadesh

फरवरी 2020 में आ रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन

Update: 2020-01-31 13:46 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2020 के जनवरी महीने में कुछ ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च देखने को नहीं मिल पाए हैं। हालांकि फरवरी महीना काफी रोमांचक जाने वाला है। फरवरी 2020 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस जैसा बड़ा टेक्नॉलजी इवेंट तो आ रही रहा है, साथ ही सैमसंग, शाओमी और पोको जैसे बड़े ब्रैंड्स अपने कुछ धांसू स्मार्टफोन लाने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि फरवरी 2020 में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।

-ओप्पो इस स्मार्टफोन को फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकता है। इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 4025mAh की बैटरी दी जाएगी। यह फोन 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

- वीवो का सब-ब्रैंड iQOO भारत में अपनी पहली लॉन्चिंग करने जा रहा है। कंपनी स्नैपड्रैगन 856 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो भारत का पहला 5G स्मार्टफोन हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने सिर्फ चीन में ही अपनी डिवाइस लॉन्च की है। चीन में कंपनी 12जीबी रैम और 44W फास्ट चार्जिंग वाला फोन लॉन्च कर चुकी है।

- करीब एक साल से ज्यादा समय हो गया जब कंपनी ने पहला स्मार्टफोन पोको F1 लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेड मॉडल Poco X2 लाने जा रही है। इस फोन को 4 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। फोन की खास बात इसमें दिया गया 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। पोको X2 में कंपनी 64 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा।

- सैमसंग 11 फरवरी को न्यू यॉर्क में नई गैलेक्सी S20 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip भी पेश करेगी। इस फोन में 6.7 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले होगी, जो मोटो रेजर की तरह फोल्ड हो सकेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Z Flip स्मार्टफोन को 5G सपॉर्ट के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा।

- इस फोन को अगले महीने चीन के बाजार में उतारा जा सकता है। फोन की खास बात इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस होगा। इस फोन में चार रियर कैमरा हो सकते हैं। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 4500mAh बैटरी और 6.57 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।

Tags:    

Similar News