Instagram Update: इंस्टाग्राम यूजर्स हो जाइए तैयार, जल्द आने वाले हैं यह धमाकेदार फीचर्स, जाने नई अपडेट
हाल ही में इंस्टाग्राम में यूजर्स को खुश करने के लिए नई फीचर्स मैदान में उतरे हैं जो बड़े ही धांसू नजर आ रहे हैं।
Instagram Features: सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दीवाने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर हमेशा अपडेट रहते हैं जहां पर उन्हें नए फीचर्स का भी बड़ा इंतजार होता है। हाल ही में इंस्टाग्राम में यूजर्स को खुश करने के लिए नई फीचर्स मैदान में उतरे हैं जो बड़े ही धांसू नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर ही नहीं क्रिएटर के लिए भी नए फीचर्स कमाल के रहेंगे।
जान लीजिए इंस्टाग्राम के नए फीचर्स के बारे में
इंस्टाग्राम के नए फीचर्स की बात करें तो यह आपके इंस्टाग्राम का मजा बढ़ा देते है...
Trial Reels:
पहले फीचर की बात कर ली जाए तो, आप अपनी reels को उन लोगों को शेयर कर सकते हैं जिसे आप फॉलो नहीं करते है इसके लिए आपको फॉलोअर्स नहीं दिखाना पड़ेगा।इस ट्रायल फीचर से पोस्ट करने का प्रेशर कम होता है. 40% यूजर्स ने इसे इस्तेमाल कर ज्यादा Reels डालीं। यह आपके reels की रिच बढ़ा सकता है।
Quiet Posting:
इसके अलावा एक और फीचर की बात करें तो, आप फीचर के जरिए आप अपनी पोस्ट को प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं, लेकिन वो तुरंत सभी की फीड में नहीं दिखेगी। यहां पर आप तय करेंगे कि क्या कंट्रोल करना है।
Grid Reorder:
आप इंस्टाग्राम पर इस फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। आप अपनी प्रोफाइल ग्रिड की पोस्ट्स को आगे-पीछे कर पाएंगे. इस फीचर की डिमांड क्रिएटर्स लंबे समय से कर रहे थे। इसमें आपको पोस्ट पिन करने की जरूरत भी नहीं होगी।
बताया जा रहा हैं कि, कंपनी अब क्रिएटर्स के सपोर्ट में नए टूल्स और प्रोग्राम्स लाने पर फोकस कर रही है। जहां पर क्रिएटर्स का ध्यान रखते हुए क्रिएटिविटी पर जोर दिया जाएगा उन लोगों को सामने लाया जाएगा जो क्रिएटिविटी दिखाने से डरते है।