SwadeshSwadesh

तेज ऐप हुआ नए नाम के साथ लांच

Update: 2018-08-28 18:45 GMT

नई दिल्ली। गूगल की पेयमेंट ऐप तेज को दोबारा नए नाम के साथ ब्रैंड के रूप में पेश किया गया है ताकि भारत की पेमेंट मार्केट में और अधिक मजबूती हासिल की जा सके। गूगल पे में कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। गूगल पे में निजी बैंकों के साथ समझौता कर अपने उपयोगकर्ताओं को त्वरित ऋण दिलाने का प्रावधान भी किया गया है।

गूगल का कहना है कि तेज इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 22 लाख है, जिसमें छोटे व्यापारियों की संख्या 12 लाख हो गई है ।

गूगल का नाम बदलने और इसे दोबारा ब्रैंड बनाने के पीछे सेवा को अन्य देशों में भी पेश करने का है। गूगल का कहना है कि वह अपनी सभी पेमेंट सेवाओं को एक करना चाहता है। उसका कहना है कि दूसरे देश भी इस तरह की सेवा की मांग कर रहे हैं।


गूगल की पेमेंट महाप्रबंधक सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में उनके ग्राहक अपने बैंक से ऋण ले सकते हैं, जिसमें कम से कम पेपरवर्क होगा और तुरंत ऋण की रकम उनके अकाउंट में आ जाएगी। इसके लिए बैंक ने एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ समझौता किया है।  

Similar News