SwadeshSwadesh

टेक्नो का सबसे सस्ता फोन भारत में हुआ लॉन्च

Update: 2019-07-11 14:16 GMT

नई दिल्ली। टेक्नो फैंटम 9 फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। टेक्नो फैंटम 9 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है।

टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड HiOS 5.0 पर चलता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया गया है। यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है जिससे 256जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का टेरिटरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का एआई कैमरा सेंसर मौजूद है। 

Similar News