SwadeshSwadesh

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन हुई लीक, जानें

Update: 2019-12-26 19:00 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग नए गैलेक्सी एम स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन को गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M315F है। बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। इसमें 6 जीबी रैम होगी।

सैमसंग गैलेक्सी एम31 को सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट पर 348 और 1214 प्वाइंट्स स्कोर किया है। यह एक मिड रेंज फोन होंगे।

लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग एम31 इन हाउस एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर पर चलेगा। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर चलेगा।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम31 में तीन रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम31 कंपनी गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम30s सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम31 और गैलेक्सी एम30s पहले से मार्केट में 11,499 रुपये और 13,999 रुपये में मिल रहे हैं।

माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M30 का अपग्रेड होगा। गैलेक्सी एम30 हैंडसेट 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और तीन रियर कैमरे के साथ आया था।

Tags:    

Similar News