SwadeshSwadesh

40वीं वर्षगांठ पर सोनी ने वॉकमैन का स्पेशल एडिशन किया पेश

Update: 2019-09-08 13:21 GMT

नई दिल्ली। अपने वॉकमैन के 40वीं वर्षगांठ पर Sony ने वॉकमैन का स्पेशल एडिशन पेश किया है। सोनी वॉकमैन का 40वां एडिशन बर्लिन में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक शो आईएफए 2019 में लॉन्च हुआ है। बता दें कि सोनी ने अपना पहला वॉकमैन साल 1979 में पेश किया था, हालांकि उस वक्त में इसमें कैसेट लगाकर इस्तेमाल किया जाता था लेकिन 40वें एडिशन के साथ ऐसी सुविधा नहीं मिलेगी।

अगर बात करें सोनी के 40वें वॉकमैन की डिजाइन की तो पुराने कैसेट वाले वॉकमैन की तरह ही है लेकिन इसमें वाई-फाई और एंड्रॉयड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 3.6 इंच की एचडी डिस्प्ले है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट टाइप-सी है और बैटरी को लेकर 26 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ब्लूटूथ के साथ 3.5एमएम के हेडफोन जैक का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें 16 जीबी की स्टोरेज है। अन्य देशों के लिए इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत 599 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 42,915 रुपये तय की गई है। 

Tags:    

Similar News