SwadeshSwadesh

सैमसंग की इस नई सीरीज में होगी यह तकनीक

Update: 2018-09-10 14:02 GMT

टेक अपडेट/स्वदेश वेब डेस्क। साउथ कोरियाई कम्पनी सैमसंग अपनी स्मार्टफोन की नई सीरीज गैलेक्सी आर और गैलेक्सी पी सीरीज पर काम कर रही है। टेक जगत के अनुसार, कंपनी की अगले साल तक गैलेक्सी जी सीरीज को बंद करने की भी योजना बना रही है। पहले जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग अपने अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी को गैलेक्सी एस सीरीज का हिस्सा बनाने से पहले एक मिड-रेंज डिवाइस में लाएगी। पहले इसके गैलेक्सी ए सीरीज में दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब गैलेक्सी पी सीरीज के बारे में पता चला है।

टेक जगत के अनुसार, नए स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा खुद बनाए गए मोबाइल जीपीयू का इस्तेमाल होगा। सैमसंग गैलेक्सी पी सीरीज के पहले फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी पी 1 हो सकता है। पी सीरीज के हैंडसेट मिड-रेंज सेगमेंट के होंगे। फिलहाल, गैलेक्सी आर सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। गैलेक्सी पी सीरीज में एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 3 से 4 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। उसी जानकारी में यह भी दावा किया है कि सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन में चीनी मार्केट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि ये जानकारियां लगातार दो ट्वीट से सामने आईं। संभव है कि अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक किसी अलग फोन में ही इस्तेमाल हो। ऐसे में हम आपको इन दावों पर पूरी तरह से नहीं भरोसा करने का सुझाव देंगे।

Similar News