SwadeshSwadesh

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कम कीमत

Update: 2019-06-14 14:06 GMT

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए30 की कीमत में कटौती कर दी है, जो 1500 रुपये है। इस कटौती के बाद इस फोन की कीमत 13,990 रुपये हो गई है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह कीमत स्थायी या अस्थाई है। गैलेक्सी ए30 की कम हुई कीमत के बाद अब इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि सैमसंग अब जल्द ही गैलेक्सी ए40 को लॉन्च कर सकता है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए30 को कुछ महीनों 16,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था।

इस फोन में इनफिनिटी-यू टाइप नॉच के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में सैमसंग के Exynos9610 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी शूटर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। एंड्रॉयड 9पाई के साथ चलने वाले इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Similar News