SwadeshSwadesh

सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Update: 2018-08-01 11:30 GMT

नई दिली। सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 स्मार्टफोन को भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया गया। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। वहीं, कंपनी ने इसके पिछले फोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 फोन को सितंबर 2016 में लॉन्च किया था। इस फोन को ग्राहक एक्सक्लूजिव फ्लिपकार्ट से बेचा जाएगा। इसके अलावा सैमसंग के स्टोर से भी फोन को 6 अगस्त के बाद खरीद सकेंगे। वहीं, लॉन्च ऑफर की बात करें तो फोन को ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू रंगों में आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 में कंपनी ने 6 इंच की स्क्रीन दी है। इसके साथ ही यह डुअल रियर कैमरे के सेटअप के साथ आता है। फोन में एआई फीचर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन सैमसंग चैट वीडियो फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से आप वीडियो देखते हुए चैट कर सकते हैं। डुअल सिम के साथ आने वाला सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसमें 6 इंच की एचडी स्क्रीन (720*1480) दी गई है। स्मार्टफोन में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी 4 जीबी रैम के साथ आता है। फोन के कैमरे की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Similar News