जियो फाइबर इन्टरनेट और टीवी की बुकिंग कल से होगी शुरू ; एयरटेल टीवी, टाटा स्काई और डीटीएच को देगी टक्कर

ग्राहक जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जियो डॉट कॉम से करा सकते हैं।

Update: 2018-08-14 08:23 GMT

मुंबई। रिलायंस के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन (कल) 15 अगस्त से शुरू किया जाएगा। यह सेवा देश के 1,100 शहरों में कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी। जियो की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर दिवाली (7 नवंबर) से पहले ही देश के मेट्रो शहरों के साथ-साथ 80 बड़े शहरों में शुरू हो सकती है। जिसके मुताबिक प्लान की शुरुआत 500 रुपये से हो सकती है। इस बंडल ऑफर में अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट के साथ इंटरनेट बेस्ड टीवी की भी सर्विस होंगी। खबरों के मुताबिक इस दिवाली से पहले कंपनी गीगाफाइबर लॉन्च करेगी। इसके तहत 700 से 1000 रुपये तक में 100Mbps की स्पीड मिल सकती है और 100GB तक डाटा लिमिट निर्धारित की जाएगी। हालांकि टीवी सर्विस के लिए अलग से 250-300 रुपये देने हो सकते हैं।

रिलायंस कंपनी बीते दो साल से एफटीटीएच तकनीक पर परीक्षण कर रही है। इस सर्विस की खासियत ये होगी कि इसके साथ गीगाटीवी भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा स्मार्ट होम डिवाइस भी कनेक्ट कर सकेंगे। ग्राहक जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जियो डॉट कॉम से करा सकते हैं। इसके अलावा माय जियो एप्प के जरिए से भी जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जियो गीगा फाइबर के बारे में जानकारी है कि उन्हीं जगह पर सबसे पहले इसकी सुविधा मिलेगी, जिस एरिया में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कराए गए होंगे।

Similar News