SwadeshSwadesh

रिलायंस का Jio फाइबर होने वाला है लॉन्च, जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Update: 2019-09-03 15:16 GMT

नई दिल्ली। जियो फाइबर 5 सितंबर को यानी दो दिन में लॉन्च होने वाला है। जियो फाइबर के प्लान 700 रुपये से शुरू होगा। मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया था कि जियो फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च होगी। जियो फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी।

जियो गीगा फाइबर के प्लान्स

- जियो गीगा फाइबर कमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 को लॉन्च होगा।

- गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा।

- जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे।

- जियो फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये से शुरू होगा। टॉप प्लान 10,000 रुपये होगा।

- यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे।

- जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

- प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन

जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुका है। जो ग्राहक इस ब्रॉडबैंड सर्विस की बुकिंग कराना चाहता है, वह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com या फिर My Jio App से करा सकते हैं।

Tags:    

Similar News