SwadeshSwadesh

रेडमी के इस स्मार्टफोन में आ रही है एचडी प्लस डिस्प्ले

Update: 2019-03-18 14:41 GMT

नई दिल्ली। रेडमी ने चीन में रेडमी 7 को लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आने वाला यह एक बजट फोन है। रेडमी 7 ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 632 एसओसी (सिस्टम ऑन चिप) और 4जीबी रैम के साथ आता है। कंपनी ने इसमें मजबूत बैटरी बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

चीन में इस फोन की कीमत CNY 699 (लगभग Rs. 7,100) जिसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट प्राप्त होगा। इसके अलावा 3GB RAM/ 32GB के लिए 8200 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, लगभग 10,200 रुपये में 4GB RAM/ 64GB वेरियंट प्राप्त होगा।

इस फोन में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा जिसकी रेजोल्यूशन 720x1520 pixels होगी। साथ ही कंपनी ने स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा परत चढ़ाई है। यह फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिप के साथ आती है जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्टज है। 

Similar News