SwadeshSwadesh

भारत में रेडमी 9A जल्द होगा लॉन्च, जाने फीचर्स

Update: 2020-08-18 06:46 GMT

नई दिल्ली। शाओमी कंपनी का नया स्मार्टफोन रेडमी 9A भारत में उम्मीद से पहले लॉन्च हो सकता है। हाल में आई एक लिस्टिंग से पता चला है कि रेडमी 9ए एंड्रॉएड 10 पर चलता है। बताया जा रहा है कि, रेडमी 9A भी उन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा जिनके साथ वो ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुआ है। फोन में 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.53-इंच का एचडी + आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। इसके फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच भी होगा।

रेडमी 9A 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा स्पोर्ट करता है। फ्रंट में, इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है जो 2GHz पर क्लॉक किया गया है। इसमें 2GB रैम और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है।

रेडमी 9 Prime में 6.53-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले भी है। यह MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर चलता है, जो 4GB रैम और 128GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ है। Redmi 9 Prime में 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर के साथ एक क्वाड-कैमरा सेटअप है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 5,020mAh की बैटरी से संचालित है।   

Tags:    

Similar News