SwadeshSwadesh

जानें, रियल मी X2 और X2 Pro में कौन बेहतर, 35 मिनट में होगा चार्ज

Update: 2019-12-17 12:30 GMT

नई दिल्ली। Realme X2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। बताते चलें कि पहले इस फोन को रियलमी एक्स टी 730जी दिया गया था मगर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस इस हैंडसेट को मार्केट में Realme X2 के नाम से उतारा गया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है और फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन की बिक्री 20 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

रियलमी एक्स2 की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलता है। फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रियलमी एक्स2 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Tags:    

Similar News