SwadeshSwadesh

रियलमी 5 को अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर

Update: 2019-08-19 11:42 GMT

नई दिल्ली। Realme 5 प्रो और रियलमी 5 को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। फ्लिपकार्ट ने इसकी माइक्रोसाइट्स पेश कि है जिसमें रियलमी 5सीरीज के दोनों फोन की जानकारी दिखाई गई है। साथ ही रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी है कि रियलमी 5 का संभावित प्राइस बता चुके हैं।

Realme 5 प्रो और रियलमी 5 के बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप हो सकता है। वहीं, रियलमी 5 प्रो में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और अब तक का सबसे सस्ता 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन हो सकता है।

रियलमी 5 प्रो बैटरी भी एक अहम भूमिका अदा करेगी. जिसमें वूक फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि 30 मिनट के अंदर 55 प्रतिशत बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।

रियलमी 5 प्रो में लाइटिंग फास्ट टैग के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है। टेक जगत के मुताबिक, मिड रेंज में मौजूद बेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 712 है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 712 का इस्तेमाल किया जाएगा।

Tags:    

Similar News