WhatsApp Ban: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाट्सएप को व्हाइट हाउस में किया बैन, सामने आई बड़ी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के तहत अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने सरकारी डिवाइसों पर व्हाट्सएप के इस्तेमाल को बैन कर दिया है।
Whatsapp Ban :व्हाट्सएप जहां दुनिया में सबके लिए पहली जरूरत बन गया है वहीं पर अमेरिका से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के तहत अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने सरकारी डिवाइसों पर व्हाट्सएप के इस्तेमाल को बैन कर दिया है। जिसके चलते कोई भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इसके जगह अन्य ऐप का इस्तेमाल करने की बात कही है।
आखिर क्या है बैन लगाने की वजह
दरअसल व्हाट्सएप बैन करने की पीछे की वजह सामने आई है। Chief Administrative Officer की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेफ्टी और सिक्योरिटी के नजरिए से व्हाट्सएप को सरकार ने बैन करने का फैसला किया हैं। कहना है कि, व्हाट्सएप में ट्रांसपेरेंसी की कमी है. ऐप ये क्लीयर नहीं बताता कि वो यूजर्स का डेटा कैसे स्टोर और सिक्योर रखता है। इतना भी कहा कि ये ऐप हाई रिस्क यानी सेफ्टी की नजर से खतरनाक माना गया है। सरकारी डिवाइसों में प्राइवेसी को देखते हुए बैन लगाया गया है।
केवल इन लोगों के लिए बैन
आपको बताते चलें कि, व्हाट्सएप अमेरिका के हर नागरिक के लिए बैन नहीं हुआ है बल्कि अमेरिकी कांग्रेस के स्टाफ और अधिकारियों पर बैन हुआ है। अब वे सरकारी डिवाइस पर न तो व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार के फैसले से अमेरिका को काफी नुकसान हो सकता है।