SwadeshSwadesh

लॉन्च से ठीक पहले लीक हुई तस्वीर और स्पेसिफिकेशन

Update: 2018-10-27 09:58 GMT

चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी वनप्लस 29 अक्टूबर को वनप्लस 6टी को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से ठीक पहले एक बार फिर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इस बार वनप्लस 6टी की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन को टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट किया है। लीक के मुताबिक, वनप्लस 6टी में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 प्रतिशत और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल हो सकता है। ट्वीट करते हुए प्रमोशनल इमेज को भी लीक किया गया है। याद करा दें कि हाल ही में जर्मन रिटेलर ने अपनी साइट पर वनप्लस 6टी में एंड्रॉयड 9.0 पाई का दावा किया था। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पतले बेजल और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। 30 अक्टूबर को वनप्लस 6टी भारत में लॉन्च होगा।

वनप्लस 6टी इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिए जाने की उम्मीद है। साथ में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होगी। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि वनप्लस 6टी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। स्मार्टफोन में 3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। बता दें कि यह सभी जानकारी लीक रिपोर्ट के आधार पर है, कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Similar News