SwadeshSwadesh

वनप्लस 7टी अपग्रेड के साथ हुआ भारत में लॉन्‍च, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत

Update: 2019-09-27 14:55 GMT

नई दिल्ली। वनप्लस ने गुरुवार को अपना फ्लैगशिप फोन वनप्लस 7टी लॉन्च कर दिया। इस साल जून महीने में कंपनी ने वनप्लस 7 लॉन्च किया था। जैसा कि माना जा रहा था वनप्लस 7टी कुछ अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 37999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसकी सेल 28 अगस्त से होगी। यह वनप्लस डॉट इन, अमेजॉन इंडिया और वनप्लस के स्टोर पर उपलब्ध होगा।

वनप्लस 7टी को 6.55 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले में पेश किया गया है। इसका रेशियो 20:9 का है। वहीं, फोन में आपको कॉर्निंग ग्लास भी मिलेगा।

फोन के कैमरे की बात करें तो यह तीन रियर कैमरों के साथ आता है। 12, 48 और 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आने वाले वनप्लस 7टी में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया है।

फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह आठ जीबी रैम और 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है।

Tags:    

Similar News