UPI Service: अब 10 सेकंड में हो जाएगा आपका यूपीआई पेमेंट, NPCI ने नियमों में किए ये बड़े बदलाव
हाल ही में यूपीआई पेमेंट को ऑपरेट करने वाली सरकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI के नियमों में नया बदलाव कर चौंकाया है।
UPI New Update : आजकल डिजिटलीकरण काफी तेज हो गया हैं। जहां हर कोई किसी न किसी पेमेंट को करने के लिए बस UPI का सहारा लेना ही पसंद करते हैं। हाल ही में यूपीआई पेमेंट को ऑपरेट करने वाली सरकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI के नियमों में नया बदलाव कर चौंकाया है। UPI करने से लेकर अब बार - बार बैलेंस चेक करने के लिए नए नियम आए है। चलिए जानते हैं इन नियमों के बारे में....
अब UPI करने के नहीं लगेगा ज्यादा टाइम
पहले UPI ट्रांजेक्शन में थोड़ा समय लगता था यानि 30 सेकंड तक लेकिन अब UPI के जरिए सबसे तेज ट्रांजेक्शन होंगे। यहां पर भुगतान का समय अब 10 सेकंड रहेगा। इस समय में सबसे तेज ट्रांजेक्शन होंगे। UPI अब लोगों के बीच सबसे तेज प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है।
बार - बार बैलेंस करना नहीं होगा अब आसान
UPI के नए बदलाव में यह भी हुआ है कि, बार - बार बैलेंस चेक करना अब आसान नहीं रहेगा। इसके लिए लिमिट लगाई गई हैं। ग्राहक जल्द ही अपने यूपीआई ऐप के जरिए दिन में 50 बार अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे।
बता दें कि, यूपीआई या यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक तत्काल भुगतान प्रणाली है, जिसे एनपीसीआई ने मोबाइल फोन के जरिए बैंकों के बीच लेनदेन की सुविधा के लिए विकसित किया है। जिसका इस्तेमाल अब जरूरत बन गया है।