SwadeshSwadesh

अब इस स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, जानें क्या होगा New Price

Update: 2020-01-29 14:29 GMT

नई दिल्ली। रियलमी 5 प्रो को अब और सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन के सभी वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है। कटौती केबाद रियलमी 5 प्रो के सभी वेरियंट की नई कीमत फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देगी। बताते चलें कि रियलमी 5 प्रो को भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 12,999 रुपये हो गई है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट कटौती के बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे अब 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रियलमी 5 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन के साथ आता है। Realme 5 Pro में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प हैं। एंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।

रियलमी 5 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी इस फोन का हिस्सा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 

Tags:    

Similar News