Tech news: अब भारत में भी चलेगा AI Mode वाला Google Search फीचर, जानिए कैसे कर सकेंगे काम
गूगल ने हाल ही में AI Mode वाला Google Search फीचर भारत में शुरू किया है। जहां पर सर्च करने के लिए आपको बेहतर हो जाएगा।
Google Feature Update : गूगल अपनी टेक्नोलॉजी से दुनिया में हर समय भूचाल मचाता रहता है हाल ही में एक कारनामा सबसे बड़े सर्च इंजन यानी गूगल ने किया है। गूगल ने हाल ही में AI Mode वाला Google Search फीचर भारत में शुरू किया है। जहां पर सर्च करने के लिए आपको बेहतर हो जाएगा।
जानिए क्या है गूगल का AI मोड
जैसा कि नाम से समझ लेते है गूगल अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ मिलकर काम करेगा। अब तक हम गूगल पर कुछ भी सर्च करते थे तो लिंक और वेबसाइट्स की लिस्ट आ जाती थी. लेकिन अब गूगल खुद आपके लिए जवाब बनाएगा। बताया जाता है कि, इस फीचर को पहले अमेरिका में शुरू किया गया था वहीं पर ये फीचर अब भारत में रोलआउट हुआ है। Google Labs के जरिए आप इसे यूज कर सकेंगे जो टेस्टिंग फेज में हैं।
कैसे काम करता है यह फीचर
आपको बताते चलें कि, इस फीचर में गूगल ने Query Fan-out टेक्नोलॉजी लगाई है। जिस फीचर के जरिए अब गूगल आपके एक को कई छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़ देता है और हर हिस्से पर अलग-अलग ढंग से रिसर्च करता है। इसके बाद उन सबका निचोड़ बनाकर, एक बढ़िया और जवाब लिखकर देता है यानि आपको अच्छी जानकारी अब मिलेंगी।
AI Mode कैसे इस्तेमाल करें?
गूगल पर आप AI Mode वाले फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने फोन में Google App ओपन करें. लॉग इन कीजिए और ऊपर दिए गए Labs ऑप्शन में आपको Search Generative Experience (SGE) या AI Mode शो होगा. वहां से इसे ऑन करें और फिर सर्च करें।