Nexus One: इंसान की तरह ही अंतरिक्ष में भेजा गया था ये स्मार्टफोन, जानिए कितने अलग थे इसके फीचर्स

क्या आप जानते हैं स्पेस पर इंसान के अलावा भी एक स्मार्टफोन गया था। आखिर स्मार्टफोन इस समय कहां है इसके पीछे रहस्य सामने आता है।

Update: 2025-06-26 15:20 GMT

Nexus One : अंतरिक्ष पर लगातार नए आयाम बदलते जा रहे हैं जिस पर अब तक कई मिशन पर सफलता मिली है। नासा के कारनामे तो अपने सुनें ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं स्पेस पर इंसान के अलावा भी एक स्मार्टफोन गया था। आखिर स्मार्टफोन इस समय कहां है इसके पीछे रहस्य सामने आता है चलिए जानते हैं कैसा था वह स्मार्टफोन और उसके फीचर्स।

जानिए स्पेस पर जाने वाले स्मार्टफोन के पीछे की कहानी

आपको बताते चलें कि, यह स्मार्टफोन साल 2013 का प्रयोग है। यह प्रयोग University of Surrey (UK) की तरफ से किया गया था यह देखना चाहते थे कि एक नॉर्मल स्मार्टफोन, एक सैटेलाइट को कंट्रोल कर सकता है?इसके देखते हुए नए फोन का आविष्कार किया गया। Google का Nexus One, जिसे एक छोटे से सैटेलाइट Strand-1 में इंस्टॉल करके स्पेस में भेज दिया गया था।

जानिए किस मिशन में भेजा गया था स्मार्टफोन

आपको बताते चले कि Strand-1 एक बहुत छोटा सैटेलाइट था, सिर्फ 30 सेंटीमीटर लंबा, और इसे पृथ्वी से करीब 784 किलोमीटर ऊपर भेजा गया था। इस दौरान ही अनोखे प्रयोग के साथ Nexus One स्मार्टफोन को भेजा गया था। इस पर एक खास सॉफ्टवेयर और एक मजेदार ऐप था जो टेस्ट करता था कि स्पेस में चीखने की आवाज सुनाई देती है या नहीं ।

गूगल ने बनाया स्मार्टफोन

आपको बताते चलें इस नए स्मार्टफोन को गूगल ने तैयार किया था। इस नए स्मार्टफोन में 3.7 इंच की डिस्प्ले दी गई थी. RAM 512MB, बैटरी 1400mAh, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, इसके अलावा ये फोन Android 2.1 OS बेस्ड था. इस फोन की कीमत की बात करें तो ये साल 2012 में करीब 10,000 रुपये थी।

स्पेस में जाने वाला फोन कहा है इसकी जानकारी एक रहस्य बन गई हैं। इतना तय है कि इसने टेक्नोलॉजी और रिसर्च की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है।

Tags:    

Similar News