Gmail Feature Update: अब कम समय में आपका ईमेल का काम हो जाएगा आसान, इन 4 स्मार्ट फीचर्स आएंगे काम

Gmail के काम को आसान बनाने के लिए कई स्मार्ट फीचर्स आते हैं जो आपके काम को कम समय में बेहतर बना देते है।

Update: 2025-05-18 17:36 GMT

Gmail Feature Update: आजकल हर काम के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते रहते है। हर कोई ईमेल का इस्तेमाल करते है तो वहीं पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लेटफॉर्म Gmail है जिसके जरिए एक दूसरे को मेल भेजी जाती है। Gmail के काम को आसान बनाने के लिए कई स्मार्ट फीचर्स आते हैं जो आपके काम को कम समय में बेहतर बना देते है। 

इन 4 स्मार्ट फीचर्स का करें इस्तेमाल 

चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ 4 स्मार्ट फीचर्स के बारे बताते हैं जो आपके काम आएंगे।

स्मार्ट रिप्लाई (Smart Reply) फीचर

आपको बताते चलें कि, स्मार्ट फीचर्स में आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कभी-कभी हमें सिर्फ एक लाइन का जवाब देना होता है, जैसे थैक्यू, ओके या मैं आपको जल्दी जवाब दूंगा. ऐसे में Gmail का स्मार्ट रिप्लाई फीचर तीन छोटे-छोटे जवाब के सजेशन देता है। इसके अलावा आप एक को चुनकर एक क्लिक में जवाब भेज सकते हैं।

अनडू सेंड (Undo Send) फीचर

जीमेल का इस्तेमाल करते हुए आप अन्डू सेंड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर को एक तरह से लाइफसेवर कहते हैं। ईमेल भेजने के बाद, कुछ सेकेंड तक स्क्रीन पर Undo का ऑप्शन आता है।आप उस पर क्लिक करके ईमेल को वापस ले सकते हैं, ये बहुत काम का फीचर है।

स्मार्ट कंपोज (Smart Compose) फीचर

आपके इस फीचर के बारे में बताते चलें तो, इसका इस्तेमाल जीमेल के लिए करते है। कई बार ऐसा होता हैं कि, आप ईमेल लिखते समय सोच में पड़ जाते हैं कि कैसे शुरू करें या क्या लिखें, तो Gmail का स्मार्ट कंपोज फीचर आपकी मदद कर सकता है। यह फीचर आपको खुद-ब-खुद सजेशन देता है कि आगे क्या लिख सकते हैं. ये सजेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बेस पर दिए जाते हैं।

ईमेल शेड्यूल फीचर

इस तरह के खास फीचर की बात की जाए तो, इस फीचर के जरिए आप ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं। जीमेल में आप ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं. बस सेंड के ऑप्शन वाले एरो पर क्लिक करें और Schedule Send सेलेक्ट करें। इस फीचर में आप डेट और समय तय कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News