SwadeshSwadesh

एलजी ने पेश किया पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन

Update: 2018-09-28 09:14 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। मशहूर कंपनी एलजी ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी वी40 थिंक पेश कर दिया है इन स्मार्टफोन को न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। इस फोन की खास बाद इसमें मौजूद पांच कैमरे हैं। इसमें तीन कैमरे बैक पैनल पर हैं और दो कैमरे फ्रंट पर दिए गए हैं। कुल मिलाकर देखें तो एलजी वी40 थिंक में पांच कैमरे दिए गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि 3 अक्टूबर को इस फोन को न्यूयॉर्क में पेश किया जाएगा और इसके अगले दिन यानी 4 अक्टूबर को यह हैंडसेट सोल और साउथ कोरिया में लॉन्च होगा।

टेक जगत के अनुसार इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। एलजी वी40 थिंक में एलजी जी7 थिंक के जैसा नॉच डिजाइन देखने को मिल सकता है। यह हैंडसेट 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6 जीबी/ 8 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें कंपनी के क्वाड DAC ऑडियो टेक्नोलॉजी मिल सकती है। एलजी वी40 थिंक गूगल के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह हैंडसेट कारमाइन रेड, मोरोकोन ब्लू और प्लेटिनम ग्रे रंग में लॉन्च किया जाएगा। LG Korea द्वारा जारी टीजर ट्रेलर में दिखाई दे रहा है कि बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Similar News