Online Rakhi Delivery: अब देश-विदेश में बैठे भाइयों तक पहुंचेगा बहन का प्यार, जानिए राखी भेजने के लिए आसान तरीके

कई बार ऐसा होता है कि भाई और बहन एक साथ नहीं होते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन तरीके से राखी भेज सकते हैं।

Update: 2025-07-22 14:09 GMT

Rakshabandhan Tips: देश के बड़े त्योहारों में से रक्षाबंधन का त्यौहार आगामी 9 अगस्त को आने वाला है। यह दिन भाई बहन के प्यार के लिए सबसे खास दिनों में से एक होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन को रक्षा और प्यार का वादा करता है। कई बार ऐसा होता है कि भाई और बहन एक साथ नहीं होते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन तरीके से राखी भेज सकते हैं चलिए जानते हैं भारत और विदेशों में राखी भेजने के आसान तरीके...

पहले जानते हैं भारत में कैसे भेजे राखी 

आपको बताते चलें कि, भारत में अपने भाई को राखी भेज सकते हैं। इसके लिए कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट की मदद से आप 3 से 5 दिनों में किसी भी कोने में राखी पहुंचा सकते हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि, इंडिया पोस्ट हर साल रक्षाबंधन स्पेशल राखी लिफाफा भी निकालता है, जो राखी भेजने के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

इन तरीकों से भी भारत में भेज सकते हैं राखी

कोरियर सेवाएं राखी भेजने के लिए हमेशा उपलब्ध रहती है जो स्पीड से राखी को पहुंचा देती है। ब्लू डार्ट, DTDC, Delhivery, Ekart जैसी कंपनियां फास्ट डिलीवरी सर्विस ऑफर करती हैं. आप ट्रैकिंग नंबर से अपने पार्सल को रियल टाइम में ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप Amazon, Flipkart, Ferns N Petals, IGP जैसी वेबसाइट्स पर राखियों को खरीदकर भाई तक पहुंचा सकते हैं।

अब जानते हैं विदेशों में कैसे भेजें राखी

रक्षाबंधन पर विदेश में रहने वाले अपने भाई को राखी भेज रहे हैं तो आप आसान तरीके से राखी भेज सकते हैं। यहां हम आपको USA, UK, Canada और Australia आदि में राखी भेजने का तरीका बता रहे हैं जहां पर इंटरनेशनल कोरियर सेवाओं का सहारा लेते हुए आप अपनी राखी भेज सकते हैं। जिसमें FedEx, DHL, Aramex और इंडिया पोस्ट की इंटरनेशनल सर्विस के जरिए 7 से 10 दिनों में राखी विदेश में पहुंचाई जा सकती है। इसके अलावा कई साइट्स भी आसान तरीके से राखी भेज सकती है।

Tags:    

Similar News